पटना में पुलिस की छापेमारी, पत्रकार के घर से 5 लाख की विदेशी शराब बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार, 17 लाख कैश जब्त

बड़ी खबर राजधानी पटना में से सामने आ रही है। जहां जक्कनपुर थाना क्षेत्र की बैंक कॉलोनी में बुधवार सुबह पुलिस ने बड़ी छापेमारी की।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 10, 2025, 12:34:00 PM

बड़ी खबर राजधानी पटना में से सामने आ रही है। जहां  जक्कनपुर थाना क्षेत्र की बैंक कॉलोनी में बुधवार सुबह पुलिस ने बड़ी छापेमारी की। छापेमारी कर करीब पाँच लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके ठिकाने से 17.61 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। टीम ने इलाके की घेराबंदी भी की।

सूत्रों के मुताबिक जिस मकान में छापेमारी हुई, वह एक पत्रकार का बताया जा रहा है। हालांकि, यह मकान तस्करों ने किराए पर लेकर अपने अवैध कारोबार के लिए इस्तेमाल किया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके निशानदेही पर पुलिस अन्य तस्करों और उनके नए ठिकानों का पता लगा रही है।

तस्कर रिहायशी इलाके में किराये का कमरा लेकर छह महीने से शराब तस्करी चला रहे थे। पुलिस पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वे मध्यप्रदेश से ट्रेन द्वारा शराब पटना लाते, दानापुर में उतारते और ऑटो-ई रिक्शा से बैंक कॉलोनी व विग्रहपुर के ठिकानों तक पहुँचाते थे। छठ-दीपावली पर सप्लाई के बाद अब नए साल की तैयारी कर रहे थे। पुलिस की पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क फैला है। इनके अलावा भी तस्करी में अन्य लोग शामिल हैं