पटना के अटल पथ के समीप, एएन कांलेज पानी टंकी के पास 2.97 एकड़ भूमि पर प्रधानमंत्री एकता मॉल यानी यूनिटी मॉल का निर्माण किया जाएगा. यह मॉल ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत तैयार होगा, जहां बिहार के सभी जिलों के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पारंपरिक उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे.
सोमवार को नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर परियोजना की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को समय सीमा में निर्माण पूरा करने के लिए निर्देश दिए.
अटल पथ के पास नई पहचान की इमारत
पीएम एकता मॉल का निर्माण पटना के तेजी से विकसित हो रहे इलाके अटल पथ के पास किया जाएगा. यह स्थान यातायात और संपर्क के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान स्थल की उपलब्धता, यातायात प्रबंधन और आसपास की संरचनाओं की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया. उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण से पहले सभी अवरोधों और जर्जर निर्माणों को हटाया जाए, ताकि भविष्य में नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो.
यूनिटी मॉल का सबसे बड़ा उद्देश्य ‘एक जिला एक उत्पाद’ की अवधारणा को जमीन पर उतारना है. इस मॉल के माध्यम से बिहार के हर जिले की पहचान उसके विशिष्ट उत्पादों के जरिए देश और दुनिया तक पहुंचेगी. साथ ही भारत के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के पारंपरिक उत्पाद भी यहां उपलब्ध होंगे. इससे स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और छोटे उद्यमियों को सीधा बाजार मिलेगा और उनकी आय में बढ़ोतरी के नए रास्ते खुलेंगे.
पीएम एकता मॉल का कुल स्थल क्षेत्रफल 12054 वर्गमीटर यानी लगभग 2.978 एकड़ होगा. इसमें 3069.67 वर्गमीटर क्षेत्र में ग्राउंड कवरेज तय किया गया है. मॉल का निर्माण बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और उसके ऊपर पांच मंजिल के रूप में किया जाएगा. कुल निर्मित क्षेत्र 19466.1 वर्गमीटर होगा, जिससे यह मॉल आकार और सुविधाओं के लिहाज से पटना के प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों में शुमार हो सकेगा.
नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट किया कि परियोजना के निर्माण में पर्यावरणीय मानकों का पूरी तरह पालन किया जाएगा. मॉल में सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था, आगंतुकों की सुरक्षा और बेहतर यातायात प्रबंधन को प्राथमिकता दी जाएगी. उनका कहना था कि यह मॉल सिर्फ एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स नहीं, बल्कि एक सार्वजनिक स्थल होगा, जहां बड़ी संख्या में लोग आएंगे, इसलिए हर स्तर पर सुरक्षा और सुविधा जरूरी है.