बिहार चुनाव 2025 में हार के बाद PK का पहला बयान, NDA पर सरकारी तंत्र से चुनाव जीतने का लगाया आरोप

बिहार चुनाव 2025 में हार के बाद PK का पहला बयान, NDA पर सरकारी तंत्र से चुनाव जीतने का लगाया आरोप

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 18, 2025, 1:46:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जन सुराज पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर पहली बार मीडिया के सामने आए और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत व्यंग्यपूर्ण अंदाज में की। उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी को अपेक्षित समर्थन नहीं मिला, लेकिन प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा, "मैं तीन साल पहले बिहार में व्यवस्था बदलने के संकल्प के साथ आया था, लेकिन इसमें पूरी सफलता नहीं मिल पाई। शायद संकल्प में कुछ कमी रही, इसलिए जनता का भरोसा जीत नहीं सके। जो उम्मीदवार जीत गए हैं, उन्हें मेरी हार्दिक बधाई। जदयू और भाजपा के नेताओं को अब जनता के लिए काम करना है, और उन्हें उसी पर ध्यान देना चाहिए।"

जब मीडिया ने बिहार छोड़ने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने स्पष्ट किया, "मैं आप सभी से माफी मांगता हूं। जो कमी रही है, उसे सुधारा जाएगा। जो अफवाह है कि मैं बिहार छोड़ दूंगा, वह गलत है। मैं पीछे नहीं हटने वाला, और भविष्य में दोगुने उत्साह के साथ काम करूंगा। यह जन सुराज और मेरी जिद है। हमने किसी तरह की सांप्रदायिक राजनीति नहीं की। बिहार को सुधारने का हमारा प्रयास जारी रहेगा।"

उन्होंने आगे कहा कि "हमने ईमानदारी से प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। हमारी कुछ गलतियाँ रही हैं, जिन्हें जनता ने नहीं समझा। हार की पूरी जिम्मेदारी मैं स्वयं लेता हूं। हम आत्मविश्लेषण करेंगे और जब तक सुधार नहीं होगा, बिहार से नहीं जाएंगे।"

प्रशांत किशोर ने चुनाव प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए और कहा, "चुनाव में सरकारी तंत्र का व्यापक उपयोग किया गया। जीविका दीदी और आंगनबाड़ी-आशा कार्यकर्ताओं की सैलरी बढ़ा दी गई। एनडीए ने सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करके जीत हासिल की।" उन्होंने पलायन के मुद्दे पर कहा कि यदि पलायन कम हो जाए, तो वे राजनीति छोड़ने पर विचार करेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने NDA को जीत पर बधाई देते हुए कहा, "अब एनडीए अपने वादों को पूरा करे।" उन्होंने महिला रोजगार योजना का जिक्र करते हुए बताया कि बिहार में करीब 29 हजार करोड़ रुपये बांटे गए, जिससे 1.5 करोड़ लोगों को लाभ मिला। अब अगले 6 महीनों में 2 लाख लाभार्थियों को पैसा दिया जाएगा। इस योजना से जुड़ी जानकारी के लिए उन्होंने संपर्क नंबर 9121691216 भी साझा किया।