पटना में ठंड का कहर: कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद, DM का आदेश

बिहार में लगातार बढ़ती ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने एक बार फिर स्कूलों को लेकर बड़ा और अहम फैसला लिया है

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 08, 2026, 3:07:00 PM

बिहार में लगातार बढ़ती ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने एक बार फिर स्कूलों को लेकर बड़ा और अहम फैसला लिया है। छोटे बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए पटना के जिलाधिकारी ने नए आदेश जारी किए हैं, जिनके तहत जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए 11 जनवरी तक पूर्ण अवकाश रहेगा।

डीएम द्वारा जारी आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की पढ़ाई पूरी तरह स्थगित रहेगी। इस दौरान न तो ऑफलाइन और न ही किसी प्रकार की अन्य शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की जाएंगी। प्रशासन का मानना है कि ठंड और कोहरे के कारण छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए यह फैसला एहतियातन लिया गया है।

हालांकि, कक्षा 8 से ऊपर यानी कक्षा 9, 10, 11 और 12 के छात्रों के लिए स्कूल पूरी तरह बंद नहीं रहेंगे। इन कक्षाओं की पढ़ाई सीमित समय में कराई जाएगी। नए आदेश के अनुसार इन छात्रों की कक्षाएं अब सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ही संचालित होंगी। इससे पहले और इसके बाद किसी भी तरह की शैक्षणिक या सह-पाठ्य गतिविधि कराने पर रोक रहेगी।

डीएम कार्यालय ने सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। यह आदेश सरकारी के साथ-साथ सभी निजी स्कूलों पर भी समान रूप से लागू होगा। प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि यदि कोई स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन का कहना है कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी जरूरत पड़ने पर इसी तरह के फैसले लिए जा सकते हैं। अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।