बिहार में लगातार बढ़ती ठंड और खराब मौसम को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने एक बार फिर स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा जारी ताजा आदेश के अनुसार राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश विशेष रूप से कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए लागू किया गया है।
प्रशासन का कहना है कि अत्यधिक ठंड और शीतलहर की वजह से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है। हालांकि कक्षा 6 और उससे ऊपर की पढ़ाई को लेकर स्कूल प्रशासन अपने स्तर पर निर्णय ले सकता है। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जरूरी सावधानियां बरतें और जारी निर्देशों का पालन