पटना हाईकोर्ट को मिला नया मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस संगम कुमार साहू की नियुक्ति पर केंद्र की मुहर

न्यायपालिका के गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है। पटना हाईकोर्ट को नया चीफ जस्टिस मिल गया है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 02, 2026, 12:02:00 PM

न्यायपालिका के गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है। पटना हाईकोर्ट को नया चीफ जस्टिस मिल गया है। ओड़िशा हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस संगम कुमार साहू को पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यह नियुक्ति की है, जो पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी.

पटना हाईकोर्ट में लंबे समय से कार्यवाहक व्यवस्था चल रही थी। अब जस्टिस साहू की नियुक्ति से हाईकोर्ट को स्थायी नेतृत्व मिलेगा, जिससे न्यायिक और प्रशासनिक मामलों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले, जस्टिस सुधीर सिंह कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में न्यायिक और प्रशासनिक जिम्मेदारियां संभाल रहे थे।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 18 दिसंबर 2025 को अपनी बैठक में जस्टिस संगम कुमार साहू को पटना हाईकोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी थी. यह सिफारिश कई हाईकोर्ट्स में रिक्त पदों को भरने के लिए की गई थी.

जस्टिस संगम कुमार साहू का जन्म ओडिशा में हुआ. उन्होंने नुआबाजार हाई स्कूल से मैट्रिक, स्टीवर्ट साइंस कॉलेज कटक से आईएससी और बीएससी, उत्कल विश्वविद्यालय से एमए (अंग्रेजी एवं ओड़िया) तथा लॉ कॉलेज कटक से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की

26 नवंबर 1989 को उन्होंने ओडिशा स्टेट बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में नामांकन कराया. उनका मुख्य कार्यक्षेत्र आपराधिक कानून और सेवा संबंधी मामले रहे. उन्होंने ओडिशा के विभिन्न जिला न्यायालयों, हाईकोर्ट, उपभोक्ता फोरम, एसएटी और सीएटी में प्रैक्टिस की. 2 जुलाई 2014 को वे ओडिशा हाईकोर्ट के न्यायाधीश बने.