बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच यूरोप रवाना हुये नेता प्रतिपक्ष, जदयू ने साधा निशाना

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच यूरोप रवाना हुये नेता प्रतिपक्ष, जदयू ने साधा निशाना

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 05, 2025, 2:21:00 PM

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां और अंतिम दिन है, लेकिन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लगातार गैरहाजिरी चर्चा का विषय बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव अपने परिवार के साथ यूरोप छुट्टियों पर चले गए हैं।

बताया गया कि उन्होंने सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में भाग लिया था, लेकिन उसके बाद बाकी दिनों में उनकी अनुपस्थिति रही। इस पर एनडीए के नेताओं ने सवाल उठाना शुरू कर दिया।

महागठबंधन द्वारा नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बावजूद तेजस्वी यादव की यह गैरहाजिरी सुर्खियों में है। उनके साथ पत्नी और बच्चे – पुत्री कात्यायनी और पुत्र इराज – भी हैं। ये सभी क्रिसमस और नववर्ष का जश्न मनाने विदेश गए हैं।

सत्र के अंतिम दिन, 5 दिसंबर को जेडीयू के एमएससी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सत्र की शुरुआत के बावजूद नेता प्रतिपक्ष मौजूद नहीं हैं और वह यूरोप में अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ मना रहे हैं, जबकि उनके पिता स्वास्थ्य कारणों से अस्वस्थ हैं।

नीरज कुमार ने आगे कहा कि ऐसी अफवाहें हैं कि हिस्ट्रीशीटर रमीज भी उनके साथ गए हैं। उन्होंने सवाल किया कि अगर रमीज साथ गए हैं तो क्या अदालत से अनुमति ली गई है और अगर ली गई है तो इसकी कॉपी सोशल मीडिया पर साझा की जाए।