अब नहीं लगेगी CNG के लिए लंबी लाइन, CNG नेटवर्क का सबसे बड़ा विस्तार, साल के अंत तक खुलेंगे 50 स्टेशन

पटना और आसपास के इलाकों में सीएनजी नेटवर्क का अब तक का सबसे बड़ा विस्तार होने जा रहा है. गेल इंडिया लिमिटेड ने इस साल के अंत तक 14 नये सीएनजी स्टेशन शुरू करने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 20, 2026, 2:58:00 PM

पटना और आसपास के इलाकों में सीएनजी नेटवर्क को लेकर एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। राजधानी में अब तक का सबसे बड़ा सीएनजी नेटवर्क विस्तार होने जा रहा है। गेल इंडिया लिमिटेड ने इस साल के अंत तक 14 नए सीएनजी स्टेशन शुरू करने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है। सभी प्रस्तावित स्थानों का सर्वे पूरा हो चुका है। इन नए स्टेशनों के शुरू होते ही पटना क्षेत्र में सीएनजी स्टेशनों की कुल संख्या बढ़कर 50 हो जाएगी।

फिलहाल पटना में 36 सीएनजी स्टेशन संचालित हैं, जिनमें 9 ऑनलाइन और 27 ऑफलाइन स्टेशन शामिल हैं। वर्तमान में शहर में रोजाना लगभग 1.20 लाख किलो सीएनजी की आपूर्ति की जा रही है। गेल इंडिया के अनुसार, मार्च 2026 तक यह आपूर्ति बढ़कर 1.50 लाख किलो प्रतिदिन हो जाएगी। सप्लाई बढ़ने से सीएनजी की उपलब्धता ज्यादा स्थिर होगी और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

अभी स्थिति यह है कि कई बार मांग के मुकाबले सप्लाई कम पड़ जाती है, जिससे सीएनजी स्टेशनों पर लंबी कतारें लग जाती हैं। खासकर सुबह और शाम के समय ऑटो और टैक्सी चालकों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। लेकिन मार्च 2026 तक सप्लाई बढ़ने के बाद यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।

मार्च महीने में ही चार नए सीएनजी स्टेशन शुरू किए जाने की योजना है। इनमें दो स्टेशन गेल इंडिया की परियोजना के तहत बन रहे हैं। पहला स्टेशन गर्दनीबाग में और दूसरा ट्रांसपोर्ट नगर में होगा। इसके अलावा रिलायंस बीपी मोबिलिटी, बिहटा और मिथलेश पेट्रोल पंप, कन्हौली में भी सीएनजी स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। इन स्टेशनों के शुरू होते ही शहर के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में सीएनजी की उपलब्धता काफी बेहतर हो जाएगी।

पटना जिले में सीएनजी से चलने वाले वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सबसे ज्यादा ऑटो रिक्शा सीएनजी पर चल रहे हैं, वहीं बस, कार और बाइक भी तेजी से सीएनजी पर शिफ्ट हो रही हैं। बढ़ती मांग को देखते हुए यह नेटवर्क विस्तार समय की जरूरत बन गया था, जो अब जल्द पूरा होता नजर आ रहा है।