बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 9 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक नई सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में मुख्य रूप से युवाओं को एक करोड़ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के वादे को पूरा करने के लिए तीन नए विभागों के गठन पर चर्चा और संभवतः मंजूरी दी जा सकती है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं से वादा किया था कि आने वाले पांच वर्षों में राज्य सरकार एक करोड़ रोजगार उपलब्ध कराएगी। इस उद्देश्य को साकार करने के लिए सरकार पहले ही तैयारियों में जुट गई है और तीन नए विभागों के गठन की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। मंत्रिमंडल की बैठक में इन विभागों को मंजूरी मिलने के बाद युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जाएगा।