विधायक रीतलाल यादव को बड़ी राहत, सत्यनारायण सिन्हा हत्याकांड मामले में मिली बेल

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव को सत्यनारायण सिन्हा हत्याकांड (कांड संख्या-246A/2006) में राहत मिली है. पटना के एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट ने उन्हें जमानत (बेल) दे दी है.

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 07, 2025, 6:32:00 PM

पटना के दानापुर से RJD विधायक रीतलाल यादव को सत्यनारायण सिन्हा हत्याकांड में मंगलवार को जमानत मिल गई है। पटना की MP-MLA कोर्ट ने उन्हें सशर्त बेल दी है। हालांकि, उनपर पहले से कई आपराधिक मामले चल रहे हैं, जिस वजह से वो जेल से बाहर नहीं आएंगे।

दरअसल, 30 अप्रैल 2003 को RJD की रैली में बीजेपी नेता सत्यनारायण सिन्हा को गोलियों से भून दिया गया था। उनकी गाड़ी रोककर बुलेट बरसाई गई थी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। इस दिन RJD सुप्रीमो लालू यादव 'तेल पिलावन लाठी घुमावन' रैली निकाल रहे थे।

उसी दौरान खगौल के जमालुद्दीन चौक के पास दिनदहाड़े भाजपा नेता सत्यनारायण सिंह की गाड़ी पर हमला बोला गया और उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया गया था।

रीतलाल यादव ने 2010 के विधानसभा सभा में निर्दलीय भाग्य आजमाया था.लेकिन, बीजेपी उम्मीदवार से पराजय मिली और वह दूसरे स्थान पर रहे. इसके बाद रीत लाल यादव जेल से दानापुर विधानपरिषद का चुनाव लड़ा और बाद में एमएलसी बन गए. साल 2012 में आदित्य लाल यादव पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया गया था. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में दानापुर सीट से राजद ने रीत लाल यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया और फिर आशा सिंह को तकरीबन 16000 मतों से पराजित कर रीत लाल यादव विधायक बन गए.