पवन सिंह की घर वापसी पर बोले कुशवाहा– लोकसभा में बंटे वोट, अब मगध-शाहाबाद में एनडीए की होगी जीत

आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह की भाजपा में वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में वोटों का बंटवारा होने से एनडीए को नुकसान हुआ था, मगर विधानसभा में मगध और शाहाबाद में हमारी जीत होगी।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 01, 2025, 5:46:00 PM

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। पवन सिंह की इस घर वापसी में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोकी थी।

पवन सिंह की री-एंट्री पर उपेंद्र कुशवाहा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने साफ कहा कि अभिनेता पवन सिंह के एनडीए में शामिल होने से गठबंधन को निश्चित रूप से बड़ा लाभ मिलेगा। कुशवाहा ने याद दिलाया कि बीते लोकसभा चुनाव में वोटों का बंटवारा हुआ था और इसी कारण कई सीटों पर अप्रत्याशित नतीजे आए थे। लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए का मकसद वोटों के विभाजन को रोकना है।

कुशवाहा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनडीए लगातार मजबूत रणनीति बना रहा है और हाल की तमाम राजनीतिक गतिविधियां उसी रणनीति का हिस्सा हैं। पवन सिंह की सक्रियता और उनकी लोकप्रियता से शाहाबाद और मगध जैसे क्षेत्रों में एनडीए की पकड़ और भी मजबूत होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि पवन सिंह हमेशा गठबंधन की हक की बात करते हैं और उनके जुड़ने से कार्यकर्ताओं में नया उत्साह पैदा हुआ है। व्यक्तिगत टिप्पणी से बचते हुए कुशवाहा ने इतना जरूर कहा कि यह घर वापसी एनडीए के लिए शुभ संकेत है और इससे संगठनात्मक स्तर पर भी पार्टी को मजबूती मिलेगी