कंबल में छुपाकर ला रहे थे शराब, भारत–नेपाल बॉर्डर पर पुलिस ने तस्करों की उड़ाई नींद

सर्दी का सीजन आते ही रजाई, कंबल और ठंड से बचने के अन्य सामानों की बिक्री बढ़ी, तो तस्करों ने उसमें भी अपनी तिकड़म भिड़ा ली.

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 30, 2025, 7:17:00 PM

सर्दी का मौसम आते ही जहां बाजारों में रजाई, कंबल और ठंड से बचने वाले सामानों की मांग बढ़ जाती है, वहीं तस्करों ने भी इसी मौसम को अपना नया हथियार बना लिया. भारत–नेपाल सीमा से सटे इलाकों में तस्करी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता के आगे तस्करों की चाल ज्यादा देर नहीं चल सकी.

यह हैरान कर देने वाला मामला भारत–नेपाल सीमा से सटे भिट्ठा थाना क्षेत्र का है. सोमवार देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल बॉर्डर से भारी मात्रा में नेपाली शराब की खेप लाई जा रही है. सूचना मिलते ही भिट्ठा थाना पुलिस ने सीमा क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया.

इसी दौरान पुलिस की नजर दो बाइकों पर सवार युवकों पर पड़ी, जो कंबलों का भारी बोझ लेकर सफर कर रहे थे. पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें रोका और पूछताछ शुरू की. बातचीत के दौरान उनके जवाब संदिग्ध लगे. तभी कंबलों के बीच से शराब की एक बोतल फिसलकर बाहर गिर गई, जिससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया.

जब पुलिस ने पूरे कंबल खोलकर तलाशी ली, तो सभी सिपाही हैरान रह गए. कंबलों के अंदर बड़ी संख्या में विदेशी नेपाली शराब की बोतलें छिपाकर रखी गई थीं. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद की और दोनों तस्करों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में तस्करों ने कबूल किया कि वे नेपाल बॉर्डर से शराब लाकर जिले के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करने वाले थे. उन्होंने यह भी बताया कि कंबलों के बीच शराब छिपाकर ले जाना उन्हें सबसे सुरक्षित तरीका लगा था. उनका मानना था कि लोग उन्हें कंबल बेचने वाला समझेंगे और पुलिस भी शक नहीं करेगी.

हालांकि, पुलिस की पैनी नजर और मुस्तैदी के आगे तस्करों की यह चाल नाकाम साबित हुई. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. यह घटना साफ दिखाती है कि तस्कर चाहे जितने नए तरीके अपनाएं, कानून के हाथ लंबे ही होते हैं.