बिहार के जमुई जिले से रविवार सुबह एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। खैरा बाजार इलाके में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री की जान नहीं गई, हालांकि बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोहरे के कारण ट्रक की लाइट और इंडिकेटर साफ दिखाई नहीं दे रहे थे, जिसके चलते यह टक्कर हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बताया जा रहा है कि बस में उत्तर प्रदेश के आगरा से आए करीब 55 तीर्थयात्री सवार थे। ये सभी गया होते हुए देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे। बस में सवार यात्री भीमसेन ने बताया कि अचानक सामने से आ रहे ट्रक की कोई लाइट या इंडिकेटर नजर नहीं आया और कुछ ही पलों में बस सीधे ट्रक से टकरा गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन बस चालक की सूझबूझ से एक बड़ा नुकसान टल गया। चालक ने नियंत्रण बनाए रखा, जिससे बस बाजार की दुकानों या राहगीरों से नहीं टकराई। घायल यात्रियों को तुरंत खैरा के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारु कराया। साथ ही यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था भी की गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जिसमें बस की तकनीकी स्थिति और दुर्घटना के कारणों की गहन पड़ताल की जा रही है।