पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब बिहार में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड और ठिठुरन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राजधानी पटना समेत समस्तीपुर, भागलपुर, दरभंगा, बेगूसराय और आसपास के इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड महसूस की जा रही है। सुबह और शाम के समय सर्दी का असर और ज्यादा तेज हो गया है।
समस्तीपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 3.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि पटना में अहले सुबह तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं भागलपुर के सबौर इलाके में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड से अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
मौसम विभाग ने बुधवार को बिहार के 23 जिलों में कोहरे और कोल्ड-डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। इससे ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में पटना, बेगूसराय, दरभंगा समेत करीब 10 जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। इस दौरान 10 जिलों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री या उससे नीचे रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 8 जनवरी से प्रदेश में घना कुहासा छाया रहेगा और 14 जनवरी तक कोल्ड वेव चलने की संभावना है। इससे लोगों को कड़ाके की ठंड और कंपकंपी का सामना करना पड़ेगा।
कोहरे के कारण आज 9 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं ठंड को देखते हुए बेगूसराय और भोजपुर जिलों में 8 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।