बिहार में बर्फीली हवाओं का कहर, 28 जिलों में कोल्ड डे और घने कोहरे का अलर्ट

पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। बिहार इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 05, 2026, 9:12:00 AM

पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। बिहार इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है। राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में ठंडी पछुआ हवाएं चल रही हैं, जिनकी रफ्तार 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की जा रही है। इन हवाओं ने ठंड का असर और बढ़ा दिया है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को बिहार के 28 जिलों में कोल्ड डे और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 10 जिलों में हल्के कोहरे को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर सुबह और रात के समय।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसी वजह से फिलहाल ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहने की उम्मीद है। ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है।

रविवार को घने कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट से एक जोड़ी फ्लाइट को रद्द करना पड़ा, जबकि 14 फ्लाइटें देरी से आईं और गईं। वहीं रेलवे यातायात भी प्रभावित रहा, जहां 16 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देर से चलीं।

ठंड और कोहरे के कारण लोग सुबह और देर रात घरों से निकलने से बच रहे हैं। बाजारों में भी रौनक कम देखने को मिल रही है। प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे आवश्यक सावधानी बरतें, गर्म कपड़े पहनें और अनावश्यक यात्रा से बचें।