बिहार के दरभंगा जिले से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है, जहाँ बुधवार की रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। नेहरा थाना क्षेत्र के नेहरा धुंसी के पास एक अनियंत्रित कार नहर में पलट गई, जिससे कार में सवार तीनों युवकों की डूबने और दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि रोहित सहनी, अजय सहनी, सुजीत सहनी और कार चालक शंभू यादव (जिन्हें शंभू सहनी भी बताया गया) नेहरा लुल्हवा चौक के पास एक नर्सिंग होम में एकत्रित हुए थे। रात अधिक होने पर नर्सिंग होम संचालक शंभू यादव अपनी कार से सभी को घर छोड़ने निकले।
शंभू ने पहले रोहित सहनी को उसके घर पहुँचाया। इसके बाद वह अजय और सुजीत को उनके घर (मखान फोड़ा घर) छोड़ने के लिए नहर के पश्चिमी तटबंध की ओर बढ़े। जैसे ही कार सलूइस गेट के पास दक्षिण की ओर मुड़ी, महज 50 फीट की दूरी पर कार अनियंत्रित हो गई और पलटकर सीधे 5 फीट गहरी नहर में जा गिरी।
जब देर रात तक तीनों युवक घर नहीं पहुँचे, तो परिजनों ने उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की। फोन न मिलने पर चिंतित परिजन उनकी तलाश में निकले। इसी दौरान उन्होंने नहर में पलटी हुई कार देखी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को नहर से बाहर निकाला।
अपर थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए DMCH (दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) भेज दिया गया है। परिजनों के करुण क्रंदन से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है और गांव में शोक की लहर है।