PMCH इमरजेंसी वार्ड गेट पर मारपीट, मरीज से मिलने आए थे परिजन

पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच (PMCH) के इमरजेंसी वार्ड के गेट पर गुरुवार को जोरदार मारपीट हो गई। घटना उस समय हुई जब एक मरीज के परिजन उसे देखने पहुंचे थे।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 13, 2025, 3:54:00 PM

पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच (PMCH) के इमरजेंसी वार्ड के गेट पर गुरुवार को जोरदार मारपीट हो गई। घटना उस समय हुई जब एक मरीज के परिजन उसे देखने पहुंचे थे। गेट पर मौजूद गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। इसी दौरान गार्ड ने परिजन को धक्का दे दिया, जिससे मामला और बढ़ गया।

स्थिति को संभालने के लिए गार्ड इंचार्ज प्रियांशु मौके पर पहुंचे। बातचीत चल ही रही थी कि परिजनों में से एक व्यक्ति ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इससे नाराज़ होकर प्रियांशु ने मोबाइल छीनने की कोशिश की। आरोप है कि उसी समय मरीज के परिजन प्रियांशु पर टूट पड़े और उनके चेहरे पर घूंसे मारे, जिससे उन्हें चोट भी आई।

प्रियांशु का कहना है कि बीच-बचाव के लिए कोई दूसरा गार्ड मौके पर नहीं था। आसपास भीड़ इकट्ठी हो गई और हंगामा बढ़ने लगा। इसी बीच प्रियांशु को लाठी मिल गई, जिसके बाद उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की। घटना के बाद परिजन मौके से फरार हो गए—दो मरीन ड्राइव की ओर और दो अस्पताल के मुख्य गेट से बाहर निकल गए।

प्रियांशु ने डायल-112 पर सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी परिजन पकड़ में नहीं आए। फिलहाल, दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।