पीएनजी नेटवर्क का विस्तार: अब तक 24 हजार घर कवर, 2026 तक 60 हजार का लक्ष्य

शहर के 24000 घरों में एलपीजी बंद कर अब पीएनजी का इस्तेमाल हो रहा है। सगुना मोड़ से लेकर हड़ताली मोड़ तक करीब 11 किमी बेली रोड के दोनों तरफ पीएनजी मिल रही है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 06, 2026, 10:24:00 AM

शहर के 24000 घरों में एलपीजी बंद कर अब पीएनजी का इस्तेमाल हो रहा है। सगुना मोड़ से लेकर हड़ताली मोड़ तक करीब 11 किमी बेली रोड के दोनों तरफ पीएनजी मिल रही है। बीआईटी मेसरा, जगदेवपथ, राजा बाजार, विजय नगर, वेद नगर, गोला रोडा, आशियाना-दीघा रोड, राम जयपाल पथ, आरपीएस मोड़, आर्य समाज रोड, जलालपुर सिटी, अभियंता नगर, बोरिंग कैनाल रोड, नागेश्वर कॉलोनी, एजी कॉलोनी, पटेल नगर, राजवंशी नगर, एआईआईएमएस कॉलोनी, साइदा नगर, रुकनपुरा, रूपसपुर, शेखपुरा, राजा बाजार सहित अन्य कॉलोनियों और मोहल्लों में करीब 23200 घरों में पीएनजी से घर के चूल्हे जल रहे हैं। हर महीने करीब 3 लाख एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) गैस की खपत हो रही है। इससे उपभोक्ताओं को सिलेंडर बुकिंग और ढुलाई की परेशानी से मुक्ति मिल चुकी है।

राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, कदमकुआं, ट्रांसपोर्ट नगर, जीरो माइल और बाइपास के दोनों ओर पीएनजी पाइप लाइन का विस्तार होने वाला है। इन इलाकों में करीब 20 हजार से अधिक घरों में पीएनजी पहुंचेगी। इसको लेकर गेल इंडिया डाटा तैयार कर रहा है। इधर, बिहटा में भी पीएनजी पाइप लाइन का विस्तार होने वाला है। इसके लिए वहां गेल इंडिया का ऑफिस खुलने वाला है।

राजधानी में पीएनजी की पाइप लाइन बिछाने का काम

तेजी से चल रहा है। गेल इंडिया गर्दनीबाग, मीठापुर, यारपुर, बोरिंग रोड, 70 फीट, राजीव नगर, आशियाना नगर, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, रामनगरी, फुलवारी, चीत्तकोहरा, अनिसाबाद, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजभवन एरिया सहित 100 कॉलोनियों और मोहल्ला में 2026 तक 60 हजार घरों में पीएनजी से खाना बनने लगेगा।

पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फ्री है, लेकिन 500 रुपए सिक्योरिटी मनी देनी होगी। यह राशि चेक, ड्राफ्ट या ऑनलाइन भी दे सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज देना होगा।