दिवाली गिफ्ट: 10 लाख कर्मचारियों का DA 3% बढ़ा, छात्रों की स्कॉलरशिप हुई दोगुनी

बिहार सरकार ने दिवाली से पहले राज्यकर्मियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ा दिया है। अब उन्हें 55% की जगह 58% DA मिलेगा, जो 1 जुलाई 2025 से लागू होगा। बिहार के 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को इससे फायदा होगा। नीतीश कैबिनेट की बैठक में शुक्रव

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 03, 2025, 6:48:00 PM

बिहार की नीतीश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के सरकारी कर्मियों और पेंशनभोगियों को दिवाली और छठ का बड़ा गिफ्ट दे दिया है। सरकार ने राज्यकर्मियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। अब राज्यकर्मियों और पेंशनभोगियों को 55% की जगह 58% डीए मिलेगा। बिहार कैबिनेट की बैठक में सरकार ने इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है।

सरकार के इस फैसले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को दीपावली और छठ से पहले आर्थिक सौगात दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महंगाई भत्ता/राहत दर 55% से बढ़ाकर 58% करने को स्वीकृति प्रदान की है। यह संशोधित दर 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी। 

उन्होंने कहा कि पहले 1 जनवरी 2025 से 55% महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, और अब केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 2025 से 58% दर स्वीकृत किए जाने के बाद बिहार सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उसी तिथि से बढ़ा हुआ भत्ता देने का निर्णय लिया है

सम्राट चौधरी ने कहा कि लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की जीवनयापन महंगाई से प्रभावित न हो, इसलिए सरकार उन्हें समय पर राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस फैसले से वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 917.78 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आएगा। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, ताकि उन्हें जीवनयापन की बढ़ती महंगाई और आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद सम्मानजनक कार्य और जीवनयापन सुनिश्चित हो सके। इसी प्रयास के तहत राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के अनुरूप महंगाई भत्ता/राहत की दर 55% से बढ़ाकर 58% करने का निर्णय लिया है।