पटना से बिहार के फेमस टूरिस्ट स्पॉट तक सीधी कनेक्टिविटी, 40 ई-बसें होंगी शुरू

नए साल में बिहार के लोगों और पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी राज्य सरकार बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई और आधुनिक पहल करने जा रही है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 30, 2025, 6:21:00 PM

नए साल में बिहार के लोगों और पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी राज्य सरकार बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई और आधुनिक पहल करने जा रही है। सरकार पटना से 40 इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत करने की योजना बना रही है, जो राज्य के प्रमुख और प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों तक चलेंगी।

इन ई-बसों के जरिए बोधगया, राजगीर, वैशाली, सीतामढ़ी, कैमूर सहित कई अहम टूरिस्ट डेस्टिनेशन को सीधे पटना से जोड़ा जाएगा। इसके लिए ई-बस सेवा की योजना लगभग पूरी हो चुकी है और पर्यटन विभाग तथा परिवहन विभाग मिलकर बसों के रूट तय करने में जुटे हुए हैं।

अधिकारियों के अनुसार, यह ई-बस सेवा फरवरी 2026 से शुरू होने की संभावना है। जैसे ही रूट को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा, बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस पहल से न केवल यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी, बल्कि बिहार के पर्यटन उद्योग को भी नई मजबूती मिलेगी।

सरकारी अधिकारियों का कहना है कि पिछले 20 वर्षों में बिहार में सड़क, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे में काफी सुधार हुआ है। बेहतर कनेक्टिविटी के कारण अब देश-विदेश से लोग बिहार के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को देखने आ रहे हैं। यदि आरामदायक और आधुनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाए, तो बिहार भी गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और उत्तर प्रदेश की तरह पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ सकता है।

इन इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बसों में आरामदायक सीटें, टेलीविजन, म्यूजिक सिस्टम और मोबाइल चार्जिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिससे यात्रियों का सफर न सिर्फ आसान बल्कि बेहद सुखद भी बनेगा।

कुल मिलाकर, सरकार की यह ई-बस पहल बिहार को पर्यटन के नक्शे पर और मजबूती से स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकती