पटना में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए। दिल्ली दौरे से लौटने के अगले ही दिन उन्होंने सुबह-सुबह राजधानी की सड़कों का रुख किया और अपने मंत्रियों व अधिकारियों से मुलाकात कर सियासी और प्रशासनिक संदेश साफ कर दिया। सत्ता के गलियारों में इसे महज़ औपचारिक भेंट नहीं, बल्कि दिल्ली में हुई अहम बातचीत के बाद का रणनीतिक मंथन माना जा रहा है
मंगलवार सुबह पटना में घना कोहरा रहा और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में नजर आए। CM नीतीश कुमार ने आज सुबह करीब 9:30 बजे अपने आवास से निकलकर पटना की सड़कों पर दौरा किया।
नीतीश कुमार सीएम हाउस से सीधे मंत्री विजय चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी के आवास पहुंचे। दोनों से करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। इसके अलावा उन्होंने अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार से भी मुलाकात की। दिल्ली से वापसी के बाद इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।
दरअसल, सोमवार को नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी। दोनों से अलग-अलग बंद कमरे में बातचीत हुई। सियासी गलियारों में इसे एक औपचारिक मुलाकात नहीं, बल्कि दिल्ली में हुई अहम बातचीत मानी जा रही है। इसके बाद पार्टी के दो मंत्रियों से मुलाकात को रणनीतिक मंथन माना जा रहा है।
माना जा रहा है कि दिल्ली में पीएम मोदी और अमित शाह से हुई बातचीत के मुद्दों पर ही मुख्यमंत्री ने अपने दोनों वरिष्ठ मंत्रियों से राय-मशविरा किया है।
पटना में कोहरा इतना घना था कि दृश्यता भी प्रभावित हो रही थी, इसके बावजूद मुख्यमंत्री का सड़क पर निकलना उनके कामकाजी अंदाज़ और सक्रिय नेतृत्व को दर्शाता है। सत्ता के जानकारों की मानें तो नीतीश कुमार का यह कदम साफ संदेश देता है कि दिल्ली की बैठकों के बाद बिहार की राजनीति में जल्द ही कुछ बड़े फैसले या बदलाव देखने को मिल सकते हैं