मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना: 31 दिसंबर तक करें आवेदन, किस्तों में मिलेंगे दो लाख रुपये

महिला रोजगार योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तय की गयी है. इस तय अवधि में आवेदन करने वाली महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा.

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 29, 2025, 11:13:00 AM

महिला रोजगार योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तय की गयी है. इस तय अवधि में आवेदन करने वाली महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा. इसके तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तय मानक के अनुसार महिलाएं 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकती हैं. इस योजना के तहत दस हजार रुपये के बाद महिलाओं को दो लाख रुपये भी रोजगार के लिए दिये जाने हैं.

जीविका की ओर से प्रारंभिक रूप से तय किया जा रहा है कि ये दो लाख रुपये किस्तों में दिये जायेंगे. एक साथ दो लाख रुपये नहीं मिलेंगे. रोजगार शुरू करने और उसकी प्रगति की जांच के बाद ही दो लाख रुपये लाभुक महिलाओं को मिलेंगे. इसके साथ ही महिलाओं को रोजगार का प्रशिक्षण देने का भी मॉडल तैयार किया जा रहा है. इस योजना के तहत राज्य की एक करोड़ 56 लाख महिलाओं को दस-दस हजार रुपये दिये जा चुके हैं. शहरी क्षेत्र की महिलाएं जो स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ी हैं वह जीविका की वेबसाइट www.brlps.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं.

आवेदन करने वाली दस लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ अभी नहीं मिला है. जीविका की ओर से बताया गया है कि आवेदन में त्रुटि रहने के कारण इन महिलाओं को राशि नहीं मिली है. किसी के आधार, बैंक खाता संख्या में त्रुटि रहने के कारण राशि नहीं मिली है. इसे फिर से चेक किया जा रहा है. इसके बाद उनके खाते में भी राशि चली जायेगी।

इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को दिया जाना है, मगर, राज्यभर के लगभग 400 पुरुषों के बैंक खाते में भी इस योजना की राशि चली गयी है. इसकी रिपोर्ट जीविका की ओर से मंगायी जा रही है. राशि रिकवरी की गाइडलाइन जारी नहीं रहने के कारण अभी इस दिशा में कोई पहल विभाग की ओर से नहीं की जा रही है. गाइडलाइन जारी होने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई होगी. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग खुद से भी राशि वापस कर रहे हैं.