पटना पुलिस चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुख्यात शेरू सिंह को बंगाल से पटना लाई है। कड़ी सुरक्षा में शेरू को बेऊर जेल में रखा गया है। इसकी पुष्टि बेऊर जेल के सुपरिटेंडेंट नीरज झा ने की है।
चंदन मिश्रा हत्याकांड में इसकी संलिप्तता साजिशकर्ता के तौर पर सामने आई थी। गिरफ्तार शूटर्स और बदमाशों ने पूछताछ में शेरू का नाम बताया था।
इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट, FSL की रिपोर्ट, फेस मैच रिपोर्ट समेत डिजिटल एविडेंस, सीसीटीवी फुटेज पेश किए हैं।
चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने 1000 पन्नों की केस डायरी और करीब 100 पेज की चार्जशीट कोर्ट में पेश की थी। इसमें बताया गया है कि 2 गैंगस्टर्स के वर्चस्व की लड़ाई में हत्याकांड को अंजाम दिया गया था
बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर ओमकार सिंह उर्फ शेरू सिंह ने अपने दोस्त चंदन मिश्रा को पारस अस्पताल में 17 जुलाई को गोली मरवाई थी। चंदन बवासीर का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था।
चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था। वो बड़ा गैंगस्टर था। पुलिस के अनुसार उसके ऊपर 10 से ज्यादा हत्या के आरोप हैं। लूट और अपहरण कर फिरौती, धमकाकर उगाही करना उसका क्राइम पैटर्न था। वो कई शहरों में ऐलान कर मर्डर कर चुका था। बक्सर के ही प्रसिद्ध चूना व्यवसायी को उसने दिनदहाड़े ऐलान कर के मारा था। रंगदारी ना देने पर ऐलान किया था 'कल मारेंगे'।उसके बाद व्यवसायी की हत्या कर दी गई थी।