बीजेपी नेता और बिहार विधानसभा सभा चुनाव में स्टार प्रचारक रहे आशुतोष कुमार के छोटे भाई आलोक कुमार की मौत हो गई है। बताया जाता है कि देवघर में एक एक्सीडेंट में आलोक कुमार की मौत हुई है। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है।
इसमें आलोक सड़क किनारे खड़े हैं, तभी एक कार आती है और उन्हें उड़ा देती है। बड़े भाई आशुतोष शर्मा ने मौत पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि, ये हादसा नहीं, प्लांड मर्डर है। देवघर के कुख्यात राहुल चंद्रवंशी के रिश्तेदार ने भाई की हत्या करवाई है।
आलोक के हत्यारों को बचाने के लिए साजिश के तहत FIR में घटना की तारीख बदल दी गई है। आज पुनः देवघर पहुँच रहा हूँ। टाउन थाना प्रभारी और SP से मिलकर FIR में सुधार और साजिश में संलिप्त अपराधियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की माँग करूँगा।
आशुतोष ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “मेरा भाई आलोक कुमार हम सभी को छोड़कर चला गया। यह दुर्घटना नहीं, कत्ल है। इस कत्ल का साजिशकर्ता देवघर का कुख्यात राहुल चंद्रवंशी का रिश्तेदार है।'
जानकारी के मुताबिक आलोक कुमार देवघर के नगर थाना क्षेत्र के मॉडर्न पब्लिक स्कूल के गेट पर खड़े थे। गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे। बाजूला चौक की ओर से तेज रफ्तार से गाड़ी आई और रौंद दी। बीते कुछ दिनों से आलोक इसी माडर्न स्कूल में ठहरे थे