बिहार STET Result 2025 जारी, 4.42 लाख अभ्यर्थी शामिल, 2.56 लाख कैंडिडेट्स हुए क्वालीफाई

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 05, 2026, 7:13:00 PM

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने ONLINE रिजल्ट जारी किया। 

पेपर-1 (कक्षा 9-10) 2 लाख 46 हजार 415 अभ्यर्थी और पेपर-2 (कक्षा 11-12) के 1 लाख 95 हजार 799 अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए। कुल 4 लाख 42 हजार 214 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 14 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 तक आयोजित इस परीक्षा में 2 लाख 56 हजार 301 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। 9-10 क्लास के 62.56 फीसदी यानि 1 लाख 54 हजार 369 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पेपर-2 में सीबीटी के माध्यम से 29 विषयों की परीक्षा में 1 लाख 95 हजार 799 अभ्यर्थी शामिल हुए जिसमें 1 लाख 3 हजार 156 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास किया। उत्तीर्णता की प्रतिशत 52.17 फीसदी है।

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना Bihar STET Result 2025 और स्कोरकार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org और bsebstet.com पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ-साथ विषयवार अंक और क्वालिफाइंग स्टेटस भी जारी कर दिया गया है।

अभ्यर्थी अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से सीधे स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड में अभ्यर्थी के प्राप्त अंक, श्रेणी और परीक्षा में उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण होने की स्थिति साफ तौर पर दर्ज होगी।

रिजल्ट देखने से पहले अभ्यर्थियों को नीचे दी गई चीजें अपने

पास रखनी चाहिए:

बिहार STET 2025 का एडमिट कार्ड

रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि

चालू इंटरनेट कनेक्शन

मोबाइल फोन / लैपटॉप / कंप्यूटर

बता दें कि यह परीक्षा साल 2025 के अक्टूबर और नवंबर में आयोजित की गयी थी। आज सोमवार 5 जनवरी को एसटीईटी का रिजल्ट जारी किया गया है। सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को पात्रता प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। जिसकी वैधता जीवनभर रहेगी। बिहार में जब भी शिक्षक भर्ती होगी उसमें शामिल होने के लिए यह प्रमाणपत्र जरूरी दस्तावेज होगा। बिना इसके कोई भी अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं हो पाएगा।