बिहार पुलिस ड्राइवर-सिपाही भर्ती: रिटेन परीक्षा का रिजल्ट जारी, 15,516 अभ्यर्थी PET के लिए चयनित

बिहार पुलिस ड्राइवर-सिपाही भर्ती परीक्षा से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 30, 2025, 3:05:00 PM

बिहार पुलिस ड्राइवर-सिपाही भर्ती परीक्षा से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 15,516 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है, जिन्हें अब अगले चरण यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में शामिल होना होगा। यह भर्ती प्रक्रिया कुल 4,361 पदों के लिए आयोजित की जा रही है।

इस भर्ती के लिए केंद्रीय चयन पर्षद ने विज्ञापन संख्या 02/2025 के तहत जुलाई 2025 में आवेदन आमंत्रित किए थे। ऑनलाइन माध्यम से कुल 1,64,168 वैध आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 1,16,534 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए। यह परीक्षा 10 दिसंबर 2025 को बिहार राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित की गई थी।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए चयनित अभ्यर्थियों में 15,054 पुरुष, 461 महिलाएं और 01 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इसके साथ ही चयनित सूची में 86 गोरखा अभ्यर्थी और 101 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी हैं।

परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी की गई। इसके बावजूद कुछ मामलों में अनियमितताएं सामने आईं। कदाचार, प्राथमिकी दर्ज होने, या रोल नंबर एवं प्रश्न-पुस्तिका के गलत अंकन के कारण 18 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन योग्य नहीं पाई गईं। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम से बाहर कर दिया गया है।

लिखित परीक्षा में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों के लिए अब अगला और महत्वपूर्ण चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा होगा। PET के माध्यम से अभ्यर्थियों की शारीरिक क्षमता, सहनशक्ति और फिटनेस का परीक्षण किया जाएगा। अंतिम चयन PET और अन्य निर्धारित मानकों के आधार पर किया जाएगा।

केंद्रीय चयन पर्षद ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना को नियमित रूप से देखते रहें और शारीरिक परीक्षा की तैयारी समय रहते शुरू करें। यह भर्ती बिहार पुलिस बल को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।