बिहार चुनाव 2025: एनडीए में सीट बंटवारे पर हलचल तेज, धर्मेन्द्र प्रधान ने की CM नीतीश से मुलाकात

रविवार को केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के बिहार प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद रहे

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Sep 28, 2025, 12:49:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। रविवार को केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के बिहार प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि यह मुलाकात आगामी चुनाव की तैयारियों और एनडीए की रणनीति को लेकर अहम रही।

बिहार की राजनीति में अक्सर सीट शेयरिंग बड़ा विवाद बनता रहा है। एनडीए में भी घटक दलों के बीच अभी तक सीटों के बंटवारे पर कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में धर्मेन्द्र प्रधान की सीएम नीतीश से मुलाकात उस पेंच को सुलझाने और चुनाव अभियान को एनडीए मजबूती से आगे बढ़ाए उस दिशा में बेहद अहम माना जा रहा है. धर्मेन्द्र प्रधान की भूमिका एनडीए के दलों के बीच सामंजस्य बैठाने और एनडीए को एकजुट रखकर चुनावी मैदान में उतारने की है।

धर्मेन्द्र प्रधान पहले भी 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार भाजपा के प्रभारी रह चुके हैं और उस समय एनडीए गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है और सीटों के बंटवारे सहित संगठन की मजबूती की अहम जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।

राजनीतिक हलकों में इसे सीट बंटवारे पर प्रारंभिक चर्चा का संकेत माना जा रहा है। जानकारों के मुताबिक, एनडीए अब एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में जुट गए है