बिहार बीजेपी ने तेजस्वी-राहुल को बताया कलयुग का रावण, लिखा- रावण हर युग में होता है बस चेहरा बदल जाता है

बिहार बीजेपी के ऑफिशियल X सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर हुई है। जिसमें एक पोस्टर शेयर कर लिखा गया- मातृ शक्ति के अपमान का प्रतीक रावण आज भी मौजूद है, बस चेहरा बदल गया है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 02, 2025, 1:12:00 PM

आज गुरुवार को विजयादशमी मनाई जा रही है। चुनावी साल में बिहार में पर्व और रावण को लेकर भी सियासत हो रही है। सोशल मीडिया के जरिए दशहरे पर रावण को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है

बिहार बीजेपी के ऑफिशियल X सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर हुई है। जिसमें एक पोस्टर शेयर कर लिखा गया- मातृ शक्ति के अपमान का प्रतीक रावण आज भी मौजूद है, बस चेहरा बदल गया है। जनता अपने मत से इस रावण का अंत तय करेगी।

पोस्टर में एक ओर त्रेता युग के रावण की फोटो लगी है। कैप्शन में लिखा गया है- जिसने मां जानकी का अपहरण किया, उनका अपमान किया।

दूसरी ओर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की। साथ ही लिखा गया- कलयुग के रावण। कैप्शन में लिखा गया है-जिनके मंच से पीएम की दिवंगत मां को गाली दी गई