अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, आज से चलेगा बुलडोजर महाअभियान, नौ टीमें गठित की गई

पटना की सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक जगहों पर जमी अतिक्रमण की धूल आज से उड़ने वाली है। जिला प्रशासन एक बार फिर सख्त तेवर में नजर आ रहा है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 02, 2026, 9:50:00 AM

पटना की सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक जगहों पर जमी अतिक्रमण की धूल आज से उड़ने वाली है। जिला प्रशासन एक बार फिर सख्त तेवर में नजर आ रहा है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के फरमान के बाद आज से राजधानी में अतिक्रमण के खिलाफ स्पेशल ड्राइव की दोबारा शुरुआत हो गई है। प्रशासन ने साफ संदेश दे दिया है कि अब न ढील होगी, न रहम अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम और नियमों की अनदेखी करने वालों पर सीधा एक्शन होगा।

शहर की 27 सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए नौ टीमें बनाई गई हैं। शुक्रवार से विशेष अभियान शुरू होगा। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि पटना सिटी से दानापुर तक सड़कों को अतिक्रमणमुक्त रखने के लिए टीमें बनाई गई हैं। इसमें नगर परिषद खगौल, फुलवारी और दानापुर निजामत शामिल हैं। 

प्रत्येक टीम में मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों के साथ जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही नगर निकायों से कार्यपालक पदाधिकारियों, नगर प्रबंधकों, मुख्य सफाई निरीक्षकों, कर्मियों के साथ वीडियोग्राफर को लगाया गया है। संबंधित एसडीओ और एसडीपीओ को अभियान का नेतृत्व करने, अपर जिला दंडाधिकारी (नगर व्यवस्था) को अभियान की मॉनिटरिंग करना है। दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज होगी

दिसंबर में 24 दिन अतिक्रमण हटाने का अभियान चला। इस दौरान अतिक्रमणकारियों से 16,97,400 रुपए जुर्माना वसूला गया। 75 फुटपाथी दुकानदारों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया। इसके बावजूद फुटपाथी

दुकान लगाने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। दोबारा दुकान सजा लेते हैं। इन सड़कों पर विशेष ध्यान सगुना मोड़

से दानापुर स्टेशन, शेखपुरा मोड़ से रुकनपुरा, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, अटल पथ, बेउर मोड़ से पहाड़ी, पटना जंक्शन रोड, कंकड़बाग मेन रोड, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड से शालीमार स्वीट्स, गांधी मैदान के चारों ओर, जेपी गंगा पथ, बेली रोड आदि।