जमुई में हथियारबंद बदमाशों का तांडव, स्वर्ण कारोबारी से 50 लाख कैश छीना, विरोध पर सिर भी फोड़ा

जमुई जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए हैं। मलयपुर थाना क्षेत्र के आंजन पुल के पास, थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर एक स्वर्ण व्यवसायी से करीब 50 लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 10, 2026, 9:36:00 AM

जमुई जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए हैं। मलयपुर थाना क्षेत्र के आंजन पुल के पास, थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर एक स्वर्ण व्यवसायी से करीब 50 लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।

पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी विक्रम कुमार सोनी के रूप में हुई है।

 जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे की है, जब व्यवसायी अपने घर जमुई से कोलकाता जाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पहले से पीछा कर रहे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने आंजन पुल के ठीक पहले उनकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर रोक लिया।

बदमाशों ने हथियार दिखाकर व्यवसायी से पैसे से भरा पास बैग छीनने की कोशिश की। जब व्यवसायी ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने हथियार के बट से उसके सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। हमले में व्यवसायी का सिर फट गया और वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह लहूलुहान हो गया। इसके बाद बदमाश रुपए से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए।

घायल अवस्था में व्यवसायी ने किसी तरह मलयपुर थाना को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलने पर एसपी विश्वजीत दयाल स्वयं सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित व्यवसायी से घटना के संबंध में पूछताछ की। एसपी ने लूट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यवसायी ने करीब 50 लाख रुपये लूटे जाने की बात कही है।

फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इलाके में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।