पटना में अवैध बालू माफियाओं के हमले में खनन विभाग का जवान की मौ*त, दूसरा घायल

पटना में अवैध बालू माफियाओं के हमले में खनन विभाग का जवान की मौ*त, दूसरा घायल

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 18, 2025, 2:18:00 PM

बिहार में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने निकली खनन विभाग की टीम पर माफियाओं ने बेरहमी से हमला कर दिया। पटना के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह हुई इस घटना में सशस्त्र पुलिस (SAP) जवान दुखहरन पासवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान लक्ष्मण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद इलाके में गुस्से और शोक का माहौल है।

अवैध खनन रोकने निकली टीम पर हमला

जानकारी के अनुसार, खनन विभाग की टीम लंबे समय से चल रहे अवैध बालू खनन और ढुलाई की निगरानी कर रही थी। टीम ने संदेह के आधार पर एक ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक और उसके साथियों ने जानबूझकर ट्रैक्टर सवार होकर जवानों पर चढ़ा दिया। इस हमले में दुखहरन पासवान की तुरंत मृत्यु हो गई, जबकि लक्ष्मण सिंह को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके सिर और पैरों पर गंभीर चोटों का इलाज चल रहा है।

माफिया मौके से फरार

हमले के बाद आरोपी माफिया फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय है और कई बार कार्रवाई के बावजूद रात के अंधेरे में अवैध बालू ढुलाई करता रहा है।

पुलिस और प्रशासन की सख्ती

घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को घटनास्थल पर भेजा गया, जबकि आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

परिवार और पुलिस महकमे में शोक और आक्रोश

दुखहरन पासवान की मौत से उनके परिवार और गांव में गहरा मातम है। वहीं, पुलिस विभाग में भी इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। राज्य सरकार ने इस हमले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और मृतक जवान के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।