ट्रायल के दौरान 13 करोड़ का रोप-वे गिरा: रोहतास में न्यू ईयर पर चालू करने की थी तैयारी

रोहतास में निर्माणाधीन 13 करोड़ रुपए का एक रोपवे ट्रायल के दौरान धराशाई हो गया। इस घटना में रोपवे का पिलर और ट्रॉली अचानक गिर गए

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 26, 2025, 7:26:00 PM

बिहार के रोहतास जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रोहतासगढ़ किले की पहाड़ियों पर पर्यटकों की राह आसान करने के लिए बनाया जा रहा बहुप्रतीक्षित रोपवे प्रोजेक्ट ट्रायल के दौरान ही धराशाई हो गया। लगभग 13 करोड़ की लागत से बन रहा यह रोपवे शुक्रवार को उस वक्त हादसे का शिकार हो गया जब इसका लोड टेस्टिंग ट्रायल चल रहा था।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह निर्माणाधीन रोपवे का भारी-भरकम पिलर और उस पर टिकी ट्रॉलियां मलबे में तब्दील हो गई हैं। यह रोपवे रोहतास प्रखंड मुख्यालय से ऐतिहासिक चौरासन मंदिर तक के दुर्गम रास्ते को सुगम बनाने के लिए तैयार किया जा रहा था। प्रशासन की योजना इसे नए साल (2026) के मौके पर पर्यटकों के लिए खोलने की थी, लेकिन एक झटके में करोड़ों रुपये और महीनों की मेहनत मिट्टी में मिल गई।

हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रायल के दौरान पिलर अचानक भार सहन नहीं कर सका और पूरी संरचना ट्रॉली समेत नीचे गिर गई। गनीमत यह रही कि उस समय ट्रॉली में कोई व्यक्ति सवार नहीं था, वरना एक बड़ी जनहानि हो सकती थी।

इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने सीधे तौर पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस भ्रष्टाचार की जांच हो और जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

बता दें कि ऐतिहासिक रोहतासगढ़ किला और भगवान शिव के चौरासन मंदिर के दर्शन के लिए हर साल हजारों श्रद्धालु और पर्यटक यहां पहुंचते हैं। पहाड़ी रास्ता बेहद कठिन होने के कारण इस रोपवे से पर्यटन को बड़ी उम्मीदें थीं। लेकिन अब इस हादसे के बाद न केवल काम अधर में लटक गया है, बल्कि पर्यटकों का इंतजार भी लंबा हो गया है।