पटना में 3 लोगों की हत्या, अपराधियों ने कारोबारी को गोली मारी

पटना में सोमवार सुबह हुए दिल दहला देने वाले इस ट्रिपल मर्डर ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है,

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 24, 2025, 8:06:00 PM

पटना में सोमवार सुबह हुए दिल दहला देने वाले इस ट्रिपल मर्डर ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है। घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के डोमनचक इलाके की है, जहां एक कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई।

सूत्रों के मुताबिक, दो अपराधी बाइक से आए और उन्होंने 65 साल के कारोबारी अशरफी राय पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मौके से 10 से ज्यादा खोखे बरामद किए गए हैं, जिनमें से 6 गोलियां कारोबारी को लगी थीं। इसके बाद दोनों अपराधी वहां से भागने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों ने उनका पीछा किया।

हजारों की भीड़ ने घटना स्थल से करीब 200 मीटर दूर दोनों हमलावरों को घेर लिया। गुस्साई भीड़ ने दोनों को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। यह पूरा घटनाक्रम कुछ ही मिनटों में समाप्त हो गया, लेकिन इसकी गूंज पूरे इलाके में फैल गई। भीड़ द्वारा की गई यह हिंसा कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

घटना की जानकारी मिलते ही सदर DSP पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मारे गए दोनों अपराधियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला जमीन के बड़े विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी कोणों से जांच की जा रही है।

इलाके में तनाव का माहौल है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यह घटना न सिर्फ एक बड़े विवाद के खूनी अंजाम को दिखाती है, बल्कि भीड़ के न्याय लेने की खतरनाक प्रवृत्ति को भी उजागर करती है। पुलिस अब पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी है, ताकि वास्तविक कारण और सभी शामिल लोगों की पहचान की जा सके।