नवादा मॉब लिंचिंग केस: नाम–धर्म पूछने के बाद युवक को बनाया गया निशाना, पुलिस ने 8 को दबोचा

बिहार के नवादा जिले में एक भीड़ द्वारा एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 5 दिसंबर को रोह प्रखंड के भट्टा गांव में हुई थी।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 14, 2025, 10:16:00 AM

बिहार के नवादा जिले में एक भीड़ द्वारा एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 5 दिसंबर को रोह प्रखंड के भट्टा गांव में हुई थी। पुलिस के मुताबिक इस मामले में जांच जारी है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मृतक की पहचान 35 वर्षीय अतहर हुसैन के रूप में हुई है, जो नालंदा जिले के रहने वाले थे और नवादा क्षेत्र में कपड़े बेचते थे। 5 दिसंबर की शाम जब वे डुमरी गांव से लौट रहे थे, तभी भट्टा गांव के पास उन्हें घेर लिया गया।

पुलिस ने घायल अवस्था में अतहर को बचाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, बाद में उन्हें बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां 12 दिसंबर की रात उनकी मौत हो गई। 

पोस्टमॉर्टम नालंदा सदर अस्पताल में फॉरेंसिक टीम और मजिस्ट्रेट की निगरानी में किया गया। इस मामले में अतहर की पत्नी शबनम ने 6 दिसंबर की रात एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी।

आरोप है कि मुस्लिम होने की पुष्टि के लिए उनके कपड़े उतारकर निजी अंगों की तलाशी ली गई. इसके बाद शरीर पर पेट्रोल डाला गया और गर्म लोहे की रॉड से हाथ, पैर, उंगलियों और शरीर को दागा गया. उंगलियां तोड़ी गईं और कान को प्लास से काटा गया. 10–15 लोगों ने लाठियों और रॉड से बेरहमी से पीटा. 7 दिसंबर की रात नवादा सदर अस्पताल में रिकॉर्ड किए गए इस बयान में अतहर कहते हैं कि एक-एक बच्चा मुझे जानता है, फिर भी ऐसा सलूक किया गया, ये जख्म सहा नहीं जा रहा.