बिहार के नालंदा जिले के राजगीर थाना परिसर स्थित वैरक में मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे डायल 112 में कार्यरत एएसआई सुमन तिर्की ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते, तब तक सुमन तिर्की की मौत हो चुकी थी.
मृतक की पहचान सुमन तिर्की (बैज नंबर 42) के तौर पर हुई है। मूल रूप से झारखंड के गुमला जिला, घाघरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिहार बरतोली के रहने वाले थे। पिछले एक साल में डायल-112 में तैनात थे।
सुसाइड की सूचना पर झारखंड से पत्नी और परिवार के सदस्य नालंदा पहुंचे। पत्नी प्रेग्नेंट हैं, रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल परिवार के सदस्य कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि एएसआई सुमन तिर्की कुछ पारिवारिक तनावों और व्यक्तिगत उलझनों से गुजर रहे थे. जिसके चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया. हालांकि पुलिस ने कहा है कि आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
घटना के बाद पूरे थाना परिसर में शोक और सन्नाटा छा गया. सहकर्मियों ने बताया कि सुमन तिर्की व्यवहार में शांत और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे. किसी को भी अंदाजा नहीं था कि वे इतना बड़ा कदम उठा लेंगे. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल, बिहार शरीफ भेज दिया गया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है.