मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली घटना: मां और तीन बच्चों की लाश बरामद, 4 दिन से थे लापता

मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में चंदवारा पुल के पास बूढ़ी गंडक नदी से एक बोरे में बंद महिला और उसके तीन नाबालिग बच्चों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 15, 2026, 3:46:00 PM

मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में चंदवारा पुल के पास बूढ़ी गंडक नदी से एक बोरे में बंद महिला और उसके तीन नाबालिग बच्चों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृत महिला एक ऑटो चालक की पत्नी बताई जा रही है, जो 10 जनवरी से अपने तीन बच्चों के साथ लापता थी.

मृतका की पहचान अहियापुर निवासी ममता देवी के रूप में हुई है। जबकि मृतक बच्चों में कृति (3), आदित्य (7), अंकुश (5) शामिल हैं।

महिला अपने तीनों बच्चों के साथ चार दिनों से लापता थी। चारों की लाश गंडक नदी के पास अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदवारा पुल के पास से बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है।

हालांकि, परिजन अपहरण के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं। महिला समेत 3 बच्चों की लाश मिलने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है। मौके पर FSL की टीम मौजूद है। चारों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस को यह मामला हत्या का लग रहा है. आशंका है कि चारों की पहले हत्या की गई और फिर शवों को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया गया. एफएसएल की टीम को बुलाकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है, ताकि घटना से जुड़े सुराग मिल सकें.

सिटी एसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को हर पहलू से जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और जल्द से जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

इस घटना के बाद मुजफ्फरपुर में दहशत का माहौल है. लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर एक महिला और उसके तीन मासूम बच्चों को इतनी बेरहमी से क्यों मारा गया. यह सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल है.