तेजस्वी के बाहुबली नेता की अब खैर नहीं! मोतिहारी SP ने रखा 1 लाख का इनाम

बिहार की राजनीति से इस वक्त की सबसे बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। तेजस्वी यादव के करीबी और राजद नेता पर पुलिस ने शिकंजा कंसा है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 21, 2025, 12:53:00 PM

बिहार की राजनीति से इस वक्त की सबसे बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। तेजस्वी यादव के करीबी और राजद नेता पर पुलिस ने  शिकंजा कंसा है। मोतिहारी में 'सिंघम' बने SP स्वर्ण प्रभात ने वो कर दिखाया है, जिससे पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है।

क्या तेजस्वी यादव के 'खास' नेता अब सलाखों के पीछे होंगे? क्या सफेदपोश चोले के पीछे छिपे अपराधियों का अंत करीब है? क्योंकि अब मोतिहारी की मेयर के पति और RJD के रसूखदार नेता देवा गुप्ता पर पुलिस ने घोषित कर दिया है 1 लाख का भारी-भरकम इनाम!"

बिहार में कानून का राज स्थापित करने के लिए पुलिस अब आर-पार के मूड में है। मोतिहारी SP ने टॉप-100 अपराधियों की जो लिस्ट जारी की है, उसने विपक्ष और खासकर तेजस्वी यादव की पार्टी RJD के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। देवा गुप्ता, जिन्हें राजद का एक मजबूत स्तंभ माना जाता है, अब पुलिस की नजर में कोई नेता नहीं बल्कि 'मोस्ट वांटेड' अपराधी हैं!"

देवा गुप्ता सिर्फ मेयर पति नहीं हैं, बल्कि क्षेत्र में राजद (RJD) का बड़ा चेहरा माने जाते हैं। लेकिन कानून के हाथ अब उनकी गर्दन तक पहुँच चुके हैं। हत्या, लूट, और रंगदारी जैसे 28 संगीन मामलों के आरोपी देवा गुप्ता पर SP स्वर्ण प्रभात ने 1 लाख का इनाम रखकर यह साफ कर दिया है कि अपराधी चाहे किसी भी बड़े दल का झंडा ढोता हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस ने सिर्फ इनाम ही नहीं रखा, बल्कि खुली चेतावनी दी है। तेजस्वी के इस करीबी नेता को 10 दिनों के अंदर सरेंडर करने को कहा गया है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो पुलिस इनके आलीशान बंगले पर बुलडोजर और कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू कर देगी।

राजद नेता के साथ-साथ इस लिस्ट में शराब माफिया राजेश राय (35 हजार इनाम) और स्पिरिट माफिया रणजीत गुप्ता का भी नाम शामिल है। कुल 100 अपराधियों की इस 'हिट लिस्ट' ने चंपारण में खौफ पैदा कर दिया है।

अब सवाल यह उठता है कि क्या तेजस्वी यादव अपने इस करीबी नेता का बचाव करेंगे, या फिर बिहार पुलिस को फ्री-हैंड मिलेगा? क्या देवा गुप्ता कानून के आगे घुटने टेकेंगे या पुलिस की गिरफ्त से दूर रहेंगे? हमारी नजर बनी रहेगी।

सूची के नंबर एक पर देवा गुप्ता का नाम शुमार है. देवा गुप्ता मोतिहारी की पूर्व मेयर के पति हैं और वे खुद राजद के टिकट पर 2025 के विधानसभा चुनाव में मोतिहारी सीट से प्रत्याशी रह चुके हैं. उन पर कई हत्या के मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक प्रमुख मामला 2022 का है, जब मोतिहारी शहर में एक व्यापारी की निर्मम हत्या के आरोपी के रूप में उनकी संलिप्तता सामने आई.

मोतिहारी जिला प्रशासन ने भी इस अभियान का समर्थन किया है. जिलाधिकारी (डीएम) ने कहा कि अपराध मुक्त जिला बनाना हमारा लक्ष्य है. स्थानीय स्तर पर पंचायतों और वार्डों में जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे. व्यापारियों के संगठनों ने एसपी के इस कदम का स्वागत किया है. 

पुलिस की इस कार्रवाई से आम जनता में उत्साह है. लोग सोशल मीडिया पर इसे सराह रहे हैं. एक स्थानीय निवासी ने कहा,"अब रातों की नींद अच्छी होगी और अपराधी डरेंगे."एसपी ने अंत में अपील की, "अपराध का रास्ता छोड़ें, आत्मसमर्पण करें तो कानूनी छूट मिल सकती है." इस इनामी सूची ने मोतिहारी के अपराधी लैंडस्केप को बदलने की उम्मीद जगाई है