मधुबनी: वाहन चेकिंग में दिखा खाकी का तांडव, पूर्व वार्ड पार्षद को बेरहमी से पीटा, हवलदार और सिपाही हुआ सस्पेंड

बिहार की मधुबनी जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की कथित बर्बरता का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने खाकी की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 06, 2026, 2:45:00 PM

बिहार की मधुबनी जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की कथित बर्बरता का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने खाकी की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं. नगर थाना के ठीक सामने हुई इस घटना में पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने एक बाइक सवार को न सिर्फ धक्का देकर गिराया, बल्कि बूट से रौंदते हुए घूंसे और लातों से बेरहमी से पिटाई की. हैरानी की बात यह है कि पीड़ित कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि पूर्व वार्ड पार्षद राम उदगार यादव बताए जा रहे हैं. घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

घटना 31 दिसंबर की बताई जा रही है। इस मामले में 2 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है।

आरोप के मुताबिक पूर्व वार्ड पार्षद राम उदगार यादव देर रात बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान नगर थाना के सामने वाहन जांच कर रही पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया. पीड़ित का कहना है कि वे जैसे ही बाइक रोकने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिसकर्मियों ने धक्का देकर उन्हें बाइक समेत सड़क पर गिरा दिया. गिरते ही थानाध्यक्ष सहित मौजूद पुलिसकर्मी उन पर टूट पड़े और बूट व घूंसे से जमकर पिटाई की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच सदर एसडीपीओ वन से कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद नगर थाना के हवलदार तनवीर आलम और सिपाही महेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार से शोकॉज किया गया है।