लखीसराय में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

लखीसराय में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 17, 2025, 1:19:00 PM

लखीसराय जिले में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अवैध हथियार निर्माण के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सैदपुरा पंचायत के आनंदपुर गांव में छापेमारी कर सुरक्षा बलों ने मिनी गन बनाने वाली एक गुप्त फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान मौके से 30 से ज्यादा तैयार पिस्तौलें और 40 से अधिक अधबने हथियार जब्त किए गए।

छह कारीगर हिरासत में, पूछताछ जारी

छापेमारी के दौरान पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मकान मालिक, तीन स्थानीय मजदूर और मुंगेर के दो हथियार तस्कर शामिल बताए जा रहे हैं। सभी से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि हथियार सप्लाई चैन और नेटवर्क से जुड़ी अन्य जानकारियाँ प्राप्त की जा सकें।

दो ट्रकों से हथियार बनाने का सामान जब्त

सूचना मिलने पर एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान दो ट्रकों से हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण जैसे पेंचकश, प्लास, हथौड़ी, कटर समेत कई औजार भी बरामद किए गए। जिस घर में अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही थी, उसे पुलिस ने सील कर दिया है।

डीएसपी ने दी कार्रवाई की पुष्टि

डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सूर्यगढ़ा और पिपरिया पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और अवैध हथियार गिरोह की कड़ियों का पता लगाया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय अवैध हथियार कारोबार को बड़ा झटका लगा है और आगे भी ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे।