खगड़िया के मुंगेर पुल पर भीषण सड़क हादसा, दो भाइयों की मौ*त

खगड़िया के मुंगेर पुल पर भीषण सड़क हादसा, दो भाइयों की मौ*त

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 08, 2025, 2:53:00 PM

खगड़िया जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। दुर्गापुर थाना क्षेत्र के दो चचेरे भाई, आशीष कुमार और आनंद कुमार, की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों भाई अपनी नानी के घर सीता कुंड, मुंगेर गए थे और वहां से एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद लौट रहे थे।

सुबह लगभग 5 बजे मुंगेर पुल पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दोनों भाइयों की जान चली गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के समय पुल पर एक खराब ट्रक खड़ा था और कोहरे के कारण दोनों भाइयों को यह ट्रक दिखाई नहीं दिया। उसी समय पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों भाई खड़े ट्रक से जा टकराए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मृतकों के परिजन जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।