जहानाबाद: एग्जाम देकर लौट रही छात्रा से रेप, घर पहुंचाने के बहाने ऑटो चालक ने लूटी अस्मत, 2 दिन में दूसरी वारदात

बिहार के जहानाबाद जिले में नाबालिग छात्रा से रेप का मामला प्रकाश में आया है। गया से परीक्षा देकर घर लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ जहानाबाद में टेम्पो ड्राइवर ने दुष्कर्म किया

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 14, 2025, 9:56:00 AM

बिहार के जहानाबाद जिले में नाबालिग छात्रा से रेप का मामला प्रकाश में आया है। गया से परीक्षा देकर घर लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ जहानाबाद में टेम्पो ड्राइवर ने दुष्कर्म किया। घटना शुक्रवार की रात करीब साढ़े सात बजे के बीच की है। 

पीड़िता ने मखदुमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपित टेम्पो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को उसे जेल भेजा गया। छात्रा की मेडिकल जांच करायी गयी।

गिरफ्तार टेंपो ड्राइवर भीमपुरा गांव का है। एसडीपीओ-2 घोसी संजीव कुमार ने अरवल से परीक्षा देकर वह जहानाबाद आई और फिर मखदुमपुर स्टेशन पर आयी। शाम लगभग सात बजे वह अपने घर जाने के लिए टेंपो तलाश करने लगी

इस दौरान एक टेंपो चालक ने उसे रिजर्व करके उसे उसके गांव पहुंचाने पर राजी हुआ। लड़की टेंपो रिजर्व कर घर जाने लगी। गांव जाने वाली सड़क पर सुनसान जगह पर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। ड्राइवर द्वारा टेम्पो लेकर भागने के दौरान छात्रा ने अपने मोबाइल फोन से टेम्पो की फोटो ले ली जिसमें उसका रजिस्ट्रेशन नंबर था

एसडीपीओ - 2 घोसी संजीव कुमार ने शनिवार की रात बताया कि ड्राइवर द्वारा टेम्पो लेकर भागने के दौरान छात्रा ने अपने मोबाइल फोन से टेम्पो की फोटो ले ली जिसमें उसका रजिस्ट्रेशन नंबर था। अंधेरे में ऊक्त पीड़ित किसी तरह मखदुमपुर थाने में आयी और इसकी सूचना पुलिस को दी। मखदुमपुर थाने की पुलिस त्वरित हरकत में आई और मोबाइल पर खींची तस्वीर में जो टेंपो का नंबर था उसके आधार पर मखदुमपुर से ऊक्त टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित टेंपो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मखदुमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इस संबंध में अग्रेतर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

बताया गया है कि मखदुमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 16 वर्षीया एक छात्रा परीक्षा देने के लिए अपने घर से निकली थी। शुक्रवार को अरवल से परीक्षा देकर वह जहानाबाद आई और फिर मखदुमपुर स्टेशन पर आयी। शाम लगभग सात बजे वह अपने घर जाने के लिए टेंपो तलाश करने लगी। इस दौरान एक टेंपो चालक ने उसे रिजर्व करके उसे उसके गांव पहुंचाने पर राजी हुआ। लड़की टेंपो रिजर्व कर घर जाने लगी। खबर के अनुसार मखदुमपुर स्टेशन के पास से चलने के बाद टेंपो चालक की नियत बिगड़ गई। गांव जाने वाली रोड में एक सुनसान जगह पर टेंपो चालक ने गाड़ी रोका और छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद ऑटो( टेम्पो) ड्राइवर टेम्पो को वापस मखदुमपुर की ओर लाया और बाइपास के समीप लड़की को उतार दिया