गोपालगंज में कुचायकोट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, NH-27 से 5000 लीटर विदेशी शराब बरामद

गोपालगंज में कुचायकोट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, NH-27 से 5000 लीटर विदेशी शराब बरामद

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 17, 2025, 4:04:00 PM

गोपालगंज जिले में शराब विरोधी अभियान के तहत कुचायकोट थाना प्रभारी दर्पण सुमन की टीम ने NH-27 स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एक कंटेनर ट्रक से 567 कार्टन (कुल 5019.48 लीटर) विदेशी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि यह शराब पंजाब के जालंधर से बिहार के मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी। तस्करों ने शराब की ढुलाई सोयाबीन के माध्यम से छुपाने की कोशिश की थी, लेकिन कुचायकोट पुलिस ने इसे भांप कर योजना नाकाम कर दी।

NH-27 पर संदिग्ध कंटेनर ट्रक को रोककर जब पुलिस ने तलाशी ली, तो भारी मात्रा में शराब मिलने से सभी अधिकारी हैरान रह गए। पुलिस ने कार्रवाई कर शराब तस्करी की बड़ी अंतरराज्यीय साजिश को रोकने में सफलता हासिल की है।