बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गया जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए लगातार सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने एक बाइक सवार से करीब 19 लाख 95 हजार रुपये नकद जब्त किए हैं।
टावर चौक पर जांच के दौरान हुई बरामदगी
सूत्रों के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के टावर चौक के पास रविवार शाम पुलिस टीम वाहनों की सघन जांच कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवारों — धीरज कुमार और शुभम कुमार — को रोककर जांच की गई। तलाशी में उनके बैग से बड़ी मात्रा में नगदी बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एसएसपी के निर्देश पर चल रहा है विशेष अभियान
गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार के निर्देश पर शहर में चुनाव पूर्व विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। नगर पुलिस उपाधीक्षक-01 के नेतृत्व में यह अभियान कोतवाली क्षेत्र में चल रहा था। अभियान का मुख्य उद्देश्य चुनाव अवधि में अवैध नगदी, हथियार और अन्य संदिग्ध वस्तुओं की रोकथाम करना है।
एफएसटी और आयकर विभाग को दी गई जानकारी
बरामद धनराशि 10 लाख रुपये से अधिक होने के कारण पुलिस ने मामले की सूचना तुरंत फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी) और आयकर विभाग को दी। अब दोनों एजेंसियां संयुक्त रूप से इस रकम के स्रोत और उपयोग की जांच कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि यह नकदी किसी अवैध गतिविधि या मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से तो नहीं लाई गई थी।
चुनाव में एफएसटी की अहम भूमिका
चुनावी प्रक्रिया के दौरान एफएसटी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। यह टीम आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और चुनावी खर्च पर नियंत्रण के लिए सक्रिय रहती है। नगदी की बड़ी आवाजाही, हथियारों की तस्करी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना एफएसटी की प्रमुख जिम्मेदारी है।
चुनाव को निष्पक्ष रखने के लिए प्रशासन सतर्क
एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि गया में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमें पूरी तत्परता के साथ काम कर रही हैं। उनका उद्देश्य है कि चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और धनबल से मुक्त हो। उन्होंने कहा कि 19.95 लाख रुपये की बरामदगी के बाद जांच तेज कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।