भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर से राजनीति की सुर्खियों में हैं। खबर है कि वे जल्द ही उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) का दामन थाम सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो मंगलवार को पवन सिंह ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और संगठन मंत्री ऋतुराज सिन्हा से भी बातचीत की थी।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पवन सिंह आरा विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार के तौर पर किस्मत आज़माना चाहते हैं। माना जा रहा है कि अगर वे एनडीए में शामिल होते हैं तो शाहाबाद क्षेत्र (भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर) की 22 विधानसभा सीटों पर गठबंधन को बड़ा फायदा हो सकता है।
हाल ही में पवन सिंह ने बिजनेस टायकून अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ से खुद को अलग कर लिया। शो से बाहर निकलते वक्त उन्होंने कहा था— “मेरी जनता ही मेरा भगवान है और चुनाव के समय मेरा कर्तव्य है कि मैं उनके बीच रहूं।”
इस बयान के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि पवन सिंह अब पूरी तरह राजनीति में सक्रिय हो रहे हैं।
गौरतलब है कि पवन सिंह ने 2024 लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली, लेकिन उनके प्रभाव से बक्सर और सासाराम में भी बीजेपी प्रत्याशियों को नुकसान झेलना पड़ा।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस चुनाव ने पवन सिंह की ज़मीन पर पकड़ को और मज़बूत साबित किया।