दंगल फिल्म से मशहूर हुई एक्ट्रेस जायरा वसीम ने हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की है। जायरा वसीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस मामले पर खुलकर अपनी बात रखी और मुख्यमंत्री से माफी की मांग की है।
यह मामला पटना में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम से जुड़ा है, जहां नए नियुक्त आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे थे। इसी कार्यक्रम के दौरान नुसरत परवीन नाम की एक महिला डॉक्टर, जो हिजाब पहने हुई थीं, मंच पर नियुक्ति पत्र लेने आईं। आरोप है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें देखकर हैरानी जताई और कहा, “ये क्या है?” इसके बाद उन्होंने झुककर कथित तौर पर महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटाने की कोशिश की।
यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी देखने को मिली। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद नुसरत परवीन काफी घबरा गईं और वहां मौजूद एक अधिकारी उन्हें तुरंत मंच से बाहर ले गया। वहीं, कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मुख्यमंत्री को रोकने की कोशिश करते हुए भी देखा गया।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जायरा वसीम ने अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला की गरिमा और इज्जत कोई खिलौना नहीं है, जिससे सार्वजनिक मंच पर इस तरह का व्यवहार किया जाए। जायरा ने लिखा कि एक मुस्लिम महिला होने के नाते, किसी दूसरी महिला का नकाब इस तरह खींचते देखना उन्हें बहुत गुस्सा दिलाने वाला लगा।
जायरा वसीम ने अपने पोस्ट में साफ कहा कि सत्ता किसी को भी किसी की व्यक्तिगत सीमाएं तोड़ने की इजाजत नहीं देती। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि वे उस महिला डॉक्टर से बिना शर्त माफी मांगें।
इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। लोग महिला सम्मान, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और सार्वजनिक पदों पर बैठे लोगों के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं।