एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर चल रही सियासी उठापटक अब नए मोड़ पर पहुंच गई है। शनिवार सुबह रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के सोशल मीडिया पोस्ट ने हलचल मचा दी।
कुशवाहा ने ‘X’ पर लिखा — “इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए…! मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझको नहीं पता। अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है। आप लोग ऐसे ही सजग रहिए।”
उनके इस बयान से साफ संकेत मिल रहे हैं कि एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर सबकुछ ठीक नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन में रालोमो को 6 सीटें देने का प्रस्ताव है, जबकि कुशवाहा 20 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
इधर बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों को लेकर सहमति बन चुकी बताई जा रही है, वहीं छोटे सहयोगियों की नाराज़गी अभी बरकरार है।
कुशवाहा का यह पोस्ट ऐसे वक्त आया है जब एनडीए में सीट शेयरिंग के ऐलान की खबरें जोरों पर हैं।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के साथ बने रहेंगे या कोई नया दांव खेलेंगे।