सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सार्थक परिणाम के लिए समयबद्ध कार्यान्वयन जरूरी: संजय सरावगी

बिहार की राजधानी पटना के विद्यापति भवन में नारी सशक्तिकरण से जुड़ी संस्था “अनुपम मुहिमक अनुपम डेग” के तत्वावधान में “वैदेही सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सार्थक परिणाम के लिए समयबद्ध कार्यान्वयन जरूरी: संजय सरावगी
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 21, 2025, 6:47:00 PM

पटना: बिहार की राजधानी पटना के विद्यापति भवन में नारी सशक्तिकरण से जुड़ी संस्था “अनुपम मुहिमक अनुपम डेग” के तत्वावधान में “वैदेही सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में  उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी  के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी भी शामिल हुए।  


इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सरावगी ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सार्थक परिणाम के लिए समयबद्ध कार्यान्वयन जरूरी है। इससे न केवल कलाकारों में दक्षता आएगी बल्कि समय के अनुसार उनकी कलाओं में निखार आएगा।  

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से सकारात्मक कार्य वातावरण और ‘लिविंग टुगेदर’ की भावना विकसित होती है, जो किसी भी क्षेत्र में टीम वर्क के लिए जरूरी है।  

 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से स्थानीय कलाकारों में छिपी हुई प्रतिभा निखरती है। कलाकारों को मंच के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।  

नारी सशक्तिकरण से जुड़ी संस्था “अनुपम मुहिमक अनुपम डेग” समाजसेवी अनुपम झा की संस्था है।  

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी द्वारा सम्मानित भी किया गया और उन्हें शुभकामनाएं भी दी गईं।