“जेल जाने वाले भारत रत्न के हकदार नहीं”- BJP सांसद सिग्रीवाल का तीखा हमला

जदयू नेता केसी त्यागी की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग के बाद प्रदेश की राजनीति में जबरदस्त हलचल मच गई है

“जेल जाने वाले भारत रत्न के हकदार नहीं”- BJP सांसद सिग्रीवाल का तीखा हमला
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Jan 11, 2026, 12:40:00 PM

जदयू नेता केसी त्यागी की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग के बाद प्रदेश की राजनीति में जबरदस्त हलचल मच गई है। इस मुद्दे पर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पलटवार करते हुए न सिर्फ नीतीश कुमार बल्कि अपने पिता लालू यादव के लिए भी भारत रत्न की मांग कर दी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस पर तीखा तंज कसते हुए बयान दिया है।

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से जब नीतीश कुमार और लालू यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। यह सम्मान उन्हीं लोगों को मिलना चाहिए, जिन्होंने देश और समाज के लिए असाधारण योगदान दिया हो। उन्होंने कहा कि क्या अब ऐसे लोगों को भी भारत रत्न दिया जाएगा, जो घोटालों में शामिल रहे हों और बार-बार जेल गए हों। जो लोग कोर्ट से सजा पाकर जेल की यात्रा कर चुके हैं, वे कभी भारत रत्न के हकदार नहीं हो सकते।

सिग्रीवाल ने लैंड फॉर जॉब केस का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में चार्जशीटेड हैं। ऐसे मामलों में जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया और मेरिट के साथ खिलवाड़ किया, उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान से जोड़ना गलत है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के पास जब पुख्ता सबूत होते हैं, तभी आरोप तय किए जाते हैं और कोर्ट ने अपना काम सही तरीके से किया है।

वहीं दूसरी ओर, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की सूरत और शीरत दोनों बदल दी है। जंगलराज को खत्म कर सुशासन की स्थापना की गई। उनके नेतृत्व में बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है। चारों तरफ उनके कामों की सराहना हो रही है। केसी त्यागी द्वारा की गई मांग से भाजपा पूरी तरह सहमत