दिल्ली में फिर मिले RLM के तीनों नाराज विधायक, पुराने साथी का भी मिला साथ, जल्द ले सकते हैं बड़ा फैसला?

पिछले साल नवंबर में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के चार उम्मीदवार चुनाव जीते थे. इनमें उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी भी शामिल हैं.

दिल्ली में फिर मिले RLM के तीनों नाराज विधायक, पुराने साथी का भी मिला साथ, जल्द ले सकते हैं बड़ा फैसला?
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Jan 08, 2026, 10:18:00 AM

पिछले साल नवंबर में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के चार उम्मीदवार चुनाव जीते थे. इनमें उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी भी शामिल हैं. हालांकि चुनाव के बाद कुशवाहा ने इन चारों विधायकों को छोड़ अपने बेटे दीपक प्रकाश को मंत्री बनाने का फैसला किया.

बिहार में एनडीए की सहयोगी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के तीन विधायकों ने बगावत का झंडा उठा रखा है. तीनों विधायक इस बात से नाराज हैं कि पार्टी अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने पार्टी विधायकों की बजाए अपने बेटे को बिहार सरकार में मंत्री पद दिलाया. इन विधायकों के मुताबिक कुशवाहा के इस कदम से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बेहद नाराज हैं. इन तीन विधायकों में बाजपट्टी से विधायक रामेश्वर महतो, मधुबनी के विधायक माधव आनंद और दिनारा से विधायक आलोक कुमार सिंह शामिल हैं.

इसी सस्पेंस के बीच इन तीनों विधायकों ने बुधवार रात दिल्ली में एक बैठक की. बैठक में तीनों विधायकों के अलावा कुछ ऐसे नेता भी मौजूद थे जो कुछ दिनों पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं. बैठक में विधायकों के बीच क्या बात हुई , इसे लेकर किसी ने भी कुछ कहने से इनकार कर दिया. हालांकि पिछले कई दिनों से इन विधायकों के 

हैरानी की बात यह है कि इस बैठक में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता नागेंद्र कुमार मिश्रा भी शामिल हुए। बता दें कि नागेंद्र मिश्रा ने चुनाव से ठीक पहले ही पार्टी से इस्तीफा दिया था। उनकी मौजूदगी इस बात की ओर इशारा कर रही है कि कुशवाहा के खिलाफ यह घेराबंदी काफी सोच-समझकर की गई है।