पटना के मुन्नाचक स्थित शंभू हॉस्टल में रहकर NEET की तैयारी कर रही छात्रा से रेप-मौत मामले ने रविवार को SIT की टीम सहज सर्जरी नर्सिंग होम में जांच करने पहुंची। SIT की टीम ने अस्पताल के डॉक्टर्स, काउंटर पर मौजूद लोगों से पूछताछ की है।
सबसे पहले छात्रा का ट्रीटमेंट इसी अस्पताल में हुआ था। यह अस्पताल डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह का है। सहजानंद IMA के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
SIT की टीम ने नर्सिंग होम में इलाज से जुड़े दस्तावेजों, इलाज की प्रक्रिया और वहां मौजूद चिकित्सकीय स्टाफ से पूछताछ की। जांच का मकसद यह पता लगाना है कि छात्रा को किस हालत में अस्पताल लाया गया था, इलाज में क्या-क्या कदम उठाए गए और क्या इलाज में किसी तरह की लापरवाही हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छात्रा के इलाज से जुड़ी हर कड़ी को जोड़ा जा रहा है ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके।
गौरतलब है कि 6 जनवरी 2025 को शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। स्थानीय लोगों और परिजनों ने मामले में गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। SIT को इस केस की हर पहलू से जांच करने का जिम्मा सौंपा गया है।